शासन द्वारा दिए जा रहे कोरोना बीमारी से बचाव के नुस्खों के बावजूद नगर पंचायत जहानाबाद अव्यवस्थाओं की हुई शिकार

जहानाबाद (फतेहपुर) आदर्श नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद, टस समय परा देश कोरोना महामारी से जा रहा है स्वच्छ भारत स्वच्छता मिशन के तहत तमाम योजनाएं बनाई गई बैठ के की गई लेकिन कोई ठोस तत्व नहीं हासिल हुआ नगर की मुख्य सड़कें खासतौर से पानी की टंकी रोड पर निकले बड़े- बड़े बोल्डर व ऊब? खाब? तथा गडों के होने से आम आदमियों का गुजरना मुश्किल हो गया है सड़क की मरम्मत न होने से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं बताते चलें कि इस समय कोरोना महामारी का चारों तरफ तहलका मचा हआ है और ऐसे समय में नगर पंचायत ने अब तक न तो मास्क और न ही सैनिटाइजर का वितरण किया है बल्कि चेयरमैन का मुंह दिखा व्यवहार उभरकर उस समय सामने आया जब विश्वस्त सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ कि नगर के चंद चहेते पत्रकारों के ही घरों में दवा का छिड़काव किया गया पानी में क्लोरीन नही मिलाया और न ही मच्छर भगाने की दवा का छिड़काव भी किया गया जिससे मच्छरों की बाढ़ सी आ गई है दवा छिड़कने के लिए पूर्व से मौजूद फागिंग मशीन शोपीस बनकर नगर पंचायत कार्यालय की शोभा बढ़ा रही है तो वही नगर के कछ मोहल्लों व वार्डों में पशुपालकों द्वारा सड़क पर जानवरों को बांधकर नालियों में गंदगी बहा रहे हैं जिससे और तमाम तरह की बीमारियों के फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई है तथा नालियों व नालों को जल निकासी के लिए बनवाया तो गया था किंतु उनको न ढकने और पानी भरा रहने से गंदे पानी में मच्छरों ने अपना डेरा जमा रखा है और शाम होते ही इनका आक्रमण शुरू हो जाता है जिससे लोगो की रातों की नींद हराम हो गयी है आधी रात तक लोगों तालियां बजाते रहते है किंतु मच्छर भागने का नाम नही लेते।