मैलानी-खीरी ऐसे में जबकि कोरोना संक्रमण ए के रूप में परे देश के सामने आया है तो हमारा प्रदेश भी इससे अछूता नही रह सका ।फिर भी इसके संक्रमण को क्षीण किये इस संक्रमण को भी किये जाने के लिये नगर पंचायत प्रशासन लगातार मुस्तैदी से जुटा दिखाई दे रहा था ।पिछले कुछ दिनों में मैलानी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति जनजागरूकता के लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं,चाहे वो पोस्टर/बैनर के माध्यम से हो, लाउडस्पीकर से माध्यम से हो या सोशल माध्यम से, दिनांक 22-03- 2020 को जनता कफ्यू के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार सविता व सफाई निरीक्षक राकेश कमार के नेतत्व में नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नियमित रोस्टर के अनुसार करायी जा रही सफाई के आतारक्त विशष आभयान अतिरिक्त विशेष अभियान चलाकर परे शहर में फॉगिंग एन्टी-लार्वा छि?काव एवं सैनिटाइजेशन का काम व्यापक स्तर पर कराया गया। नगर पंचायत की चैयरमैन सत्यवती ने कहा किसफाई व्यवस्था और सानटाइजशन क स्तर म काइ कमी न आये इसके पूर्ण प्रबन्ध है, आवश्यकतानुसार पूरे क्षेत्र को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है।उन्होंने नागरिको से अपील करते हुए कहा कि आपकी महफूजियत के लिये ही हम नाकारण्या आप हमारे लिये अपने घरों पर ही रहे. नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने नियमित हाथों को धोने मास्क के पयोग भी2 भा? से दूरी, छीकते समय रुमाल/टिश्य पेपर के प्रयोग जैसे बुनियादी सावधानियों को अमल में लाये जाने की अपील अमल में लाये जाने की अपील दोहराते हुये कहा कि पालिका प्रशासन इस महामारी को हराने के लिये पूर्णतया कटिबद्ध है तथा ते रत्ना सविधायें मदैया तथा व उत्तम सुविधाय मु कराए जाने हेतु समस्त नागरिको को आश्वस्त करते है।नगर पंचायत चेयरमैन सत्यवती ने कहा जीतेगा मैलानी, हारेगा कोरोना।
मैलानी नगर पंचायत प्रशासन ने कहा हम आपके लिये काम पर है,आप हमारे लिये अपने घरों में रहें