कोरोना को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस रही अलर्ट

निघासन-खीरी कोरोना जैसी भंयकर महामारी से सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश में निघासन कोतवाली निरीक्षक मय फोर्स सहित कस्बे समेत विभिन्न स्थानों पर आने जाने वालो लोगों को सख्त हिदायद देकर छो?। वही घरो से न निकलने की सख्त हिदायत दी योगी सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये लोगो को घर से न निकलने के लिये दिये गये आदेश के क्रम मे कोतवाल निरीक्षक भानुप्रताप सिंह ने चौराहे व कस्बे में चौकसी ब? दी वही उपनिरीक्षक कस्बे मे भ्रमण करते रहे लोगो को लॉक डाऊन का पालन करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश करते दिखाई दिये कस्बे के चौराहे पर विशेष सर्तकता बरती गयी आने जाने वाले लोगो को आने जाने का कारण बताकर छोडा गया ।उधर पढुवा चौकी इंजार्च हनुमंत लाल तिवारी ने अपने चौकी क्षेत्र मे गांवो मे जाकर लोगो को घर बाहर न निकलने व लॉक डाऊन को ज सफल बनाने की अपील की यदि कोई भी लॉक डाऊन के नियमो को तोडते पाया गया तो कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।उधर लोगो ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है.