प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की महिला जन सुनवाई

प्रदेश राज्य महिला सकिट हा कानपुर ।उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर की अध्यक्षता में आज साकट हाऊस क र सर्किट हाऊस के सभागर में महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण हेत जन सनवाही की तथा जनसनवायी के पश्चात राजकीय महिला शरणालय एवं राजकीय बालिका संरक्षण गृह का निरीक्षण किया ।महिला जनसुनवाही में महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने शास्त्री नगर निवासी, रीता मकेटिया की उनके मकान में वरूण एवं हिना के द्वारा किराये पर रहने के बहाने मकान पर महिला आयोग कब्जा करने व मारपीट करने की शिकायत पर तथा दूसरे एक प्रकरण शास्त्री नगर निवासिनी मीना मल्होत्रा की जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत पर दोनों प्रकरणों में थानाध्यक्ष.काकादेव को एक सप्ताह के अन्दर जांच कर कडी कार्यवाही किये जाने तथा जांच आख्या देने के निर्देश दियें। उन्होनें रूचि द्विवेदी के पति पीयुष एवं सास ससुर द्वारा उत्पीडन कर परेशान किये जाने की शिकायत पर थानाध्यक्ष महिला थाना को दोनो पक्षों को बुलाकर मिडएशन की कार्यवाही किये जाने तथा आख्या एक सप्ताह में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होनें उमर हबीबा पुत्री मो0 रईस की शिकायत उसके पति एवं ससुरालपक्ष के लोगों द्वारा मारपीट करने की शिकायत पर थानाध्यक्ष महिला थाना को एक सप्ताह में जाचं किये जाने के निर्देश दियें उन्होनें काकादेव निवासी शिखा वर्मा पत्नी सदानन्द वर्मा की ससुराज के लोगों द्वारा दहज की मांग करने व उत्पीडन करने की शिकायत पर जांच कर एकबार सुलह कराये जाने हेत परिवार परार्मश केन्द्र को कार्यवाही किये जाने के संबंध में निर्देश दियें ।उन्होनें मीरपुर निवासी साजिया पत्नी दिलशाद की शिकायत पर बहू द्वारा मारपीट किये जाने तथा दर्व्यवहार करने की शिकायत पर महिला थानाध्यक्ष को प्रकरण की गंभीरता से जाच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियें। महिला जन सनवाही में महिलाओं की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 09 प्रकरण प्राप्त हुयें ।उन्होनें निर्देशित किया कि महिलाओं के हितों में संचालित योजनाओं का लाभ दिलाये जाने तथा पीडित महिलाओं की सहायता हेत जागरूक महिलाओं की टीम बनाकर महिलाओं को कन्या सुमंगला योजना तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओं एवं अन्य योजनाओं की वृहद स्तर जानकारी प्रदान कर महिलाओं को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जायें.