कानपुर नगर, कानपुर के जिला अधिकारी डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी सोमवार को जाजमऊ पुरान पुल पहुच साथ हा जाजमऊ पुराने पुल पहुंचे साथ ही जाजमऊ टाल क नाच कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये सुन्दराकरण के काया का सन्दरीकरण के कार्यो का आँचल निराक्ष्ण किया। उन्हान औचल निरीक्षण किया। उन्होने गंगा के ऊपर बने जाजमऊ पुराने पुल पर चल रहे मरम्मत के कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा कराये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने केडीए के अधिकारियों से कहा कि कानपुर नगर में प्रवेश करते ही यहां की भौगोलिक स्थित के बारे में आने वाल लागा का भा पता चलना चाहिये और इसके लिए प्रवेश द्वार पर हा फ्लेक्स लगाया जाये द्वार पर ही फ्लेक्स लगाया जाये जिसमें शहर के नक्शे को दशाया जिसमें शहर के नक्शे को दर्शाया जाये। उन्होने कहा यहां के पुराने इतिहास को दिखाने के लिए औधोगिक क्षेत्र तथा मां गंगा की छवि एंट्री प्वाइंट में ही नजर आनी चाहिये साथ ही जाजमऊ सड़क के दोनो साइड प्रवेश द्वार पर वृहद पौधपोरण कराया जाये, जिसमें एक तरफ कदम के वृक्ष तथा दूसरी तरफ अन्य घने पौधे जागाये जाये और इन्हे जालियों से ढका भी जाये ताकि पौधो को कोई जानवर नुकसान न पहुंचा सके। वहीं उन्होने प्रवेश द्वार पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिया। एनएचएआई को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जाजमऊ पुल की मरम्मत तेजी से कराई जाये। उन्होने कानपुर महानगर में आपका स्वागत है का द्वार भी बनाने को कहा तथा एट्रा प्त तथा एंट्री प्वाइंट पर वृहद आभयान अभियान चलाकर सफाई कराने, पार्क का सुंदरीकरण कराये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान केडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने किया जाजमऊ टीले के सुंदरीकरण का औचक निरीक्षण