अधिवक्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन

बिल्हौर  घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति सायी संघर्ष समि बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्तागण प्रदेश सरकार होश में आओ अधिसूचना शीघ्र लागू कराओ बिल्हौर घाटमपुर की है यही पुकार जारी अधिसूचना लागू कराये सरकार आदि नारे लगाते जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए संयोजक पं०रवीन्द शर्मा ने कहा कि वर्ष 2013 से लगातार 6 सालो तक चले हमारे संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 14 जून 2019 को दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को वापस नगर में जोड़े जाने की अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना जारी हुए 8 माह बीत गए किंतु अधिसूचना का क्रियान्वयन न होने से दोनों तहसीलों की वादकारी जनता और अधिवक्ताओं को माती आने जाने में रोज 220 से 240 किलोमीटर की दुरुह यात्रा करनी पड़ रही है ।प्रमुख रूप से पं०रवीन्द शर्मा, अविनाश बाजपेई , एसके सचान, मो कादिर खान, अशोक शर्मा ,निशा सिंह ,सर्वेश शुक्ला ,मो सैफ, सियाराम पाल, यशू शुक्ला, हरि शुक्ला, आदि रहे।