जनहित सरकारी नीतियों को अंतिम वर्ग तक पहुंचाने के लिए एसपीजी का गठन

कानपुर नगर, सरकारी की जनप्रिय नीतियों और योजनाओं को समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनो के सहयोग से सोशल प्रेशर ग्रुप एसपीजी का गठन समय की जरूरत है यह बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया, दोस्त सेवा संसिान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित एवं सैनिक संस्था व नागरिक रक्षक समिति सहित अन्य सामाजिक संगठनो के संयुक्त तत्वाधान में हरी गर्ल्स हॉस्टल काकादेव में आयोजित संगोष्ठी में नशा मुक्त अभियान प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही। उन्होने कहा सभी संगठन समाज के अति पिछडे व गरीब तबके को न्याय दिलाने तथा उनके अधिकारो की रक्षा के लिए सोशल प्रेशर ग्रुप बनाना आवश्यक है। रवि शुक्ला ने कहा कि सरकार की योजनाये अच्छी है लेकिन उनको क्रियान्वित करने वाले लापरवाही करके छवि बिगाडने का काम करते है। विभिन्न संगठनो का गठजोड सोशल प्रेशर ग्रुप सरकार की जन परियोजनाओं को वास्तविक लाभार्थी तक पहुंचाने का काम करेगी। संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने आरटीआई गठन सहित प्रदूषण मुक्त भारत जनसंख्या नियंत्रण, शुद्ध जल, शुद्ध जलवायु आदि विषयों पर चर्चा की तथा अंत में सभी ने हैदराबाद बलात्कार व उन्नाव बलात्कार कांड में मृत बेटियों को श्रद्धाजली स्वरूप दो मिनट का मौन रखा तथा सभी को नशा हटाओ बेटी बचाओ, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाओं की महाशपथ भी दिलाई गयी। इस अवसर पर विजय चावला, डी सान्याल, तेज बहादुर सिंह, राकेश मिश्रा, दिव्या पापंडे, विवेक हिंदू, सुशील गुप्ता, एससी त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।