अवैध वेंडरो सहित बिनाटिकट चेनपुलिंग करने में पांच गिरफ्तार

चेनपुलिंग कानपुर नगर, कानपुर सेंट्रल पर आरपीएफ की चेकिंग में सख्ती के बावजूद सक्रिय दो अवैध वेंडरों को खाध सामग्री बेंचते हुए पकड लिया गया। इसके साथ ही अलगअलग ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते व चेन पुलिंग करने पर तीन लोगों को पकडा गया, जिनका रेलवे एक्ट के तहत चालान किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रधुम्न ओझा द्वारा लगातार सख्ती के बावजूद भी चोरीछिपे सेंट्रल के प्लेटफार्मो पर अवैध वेण्डर सक्रीय है और खाध सामग्री बेंच रहे है। वहीं इन अनाधिकृत वेंडरोपर शिंकजा करसने के साथ यात्री सुरक्षा पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है। एसआई दिनेश कुमार राणा अपने स्टाफ के साथ चेकिंग पर थे कि उन्हे प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच आवाज लगाकर खाध सामग्री बचेते वेंडर दिखे, जिन्हे उन्होने पकड लिया। वहीं ट्रेन संख्या 14164 मेरठ-इलाहाबाद संगम एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस में बिना टिक चेनपुलिंग करने के दौरान तीन लोगों को दबोच लिया गया। सभी को पूंछतांछ के लिए पोस्ट पर लाया गयाय, जहां उन्होन अपना नाम अमन, दिनेश कुमार, रोहित, अन्नू आदि बताये। सभी का रेलवे एक्ट में चालान किया गया। शातिर मोबाइल चोर पकडा गया- सेंट्रल पर जरायम की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में जीआरपी एसआई श्याम लाल, रमेश कुमार, हमराह जबर सिंह, मो0 आलम, अनुज, आरपीएफके रमेश नारायण, महताब आदि द्वारा संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही थी। सिटी साइड मंदिर के पास मोजद एक संदिग्ध अचानक पुलिस को देख भागने लगा। शक होने पर उसे दौडाकर पकड लिया गया। उसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन, 100रू0 नकदी आदि बरामद की गयी। शातिर ने पूंछतांछ के दौरान अपना नाम 22 वर्षीय राम पुत्र जोधा निवासी वार्ड दो कोडा जहानाबाद, फतेहपुर बताया। इंस्पेक्टर ने बताय किपकड गया रामू शातिर अपराधी है तथा कई ट्रेन यात्रियों को अपना शिकार बना चुका है। वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सेंट्रल पर मौजद था, जो चेकिंग के दौरान पकडा गया।